...

महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में नेत्र जांच शिविर 08 जुलाई को

सिवनी। महावीर इंटरनेशनल के 48 वे स्थापना दिवस पर महावीर इंटरनेशनल सिवनी शाखा के तत्वाधान एवं स्वर्गीय श्री रामचंद्र - मीराबाई - संजय भूरा की पुण्य स्मृति में 08 जुलाई शनिवार को नि:शुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
महावीर इंटरनेशनल सिवनी के अध्यक्ष संजय कुमार मालू  व सचिव संतोष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर श्री श्वेतांबर जैन मंदिर धर्मशाला शुक्रवारी में प्रात: 10 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक आयोजित है। इस शिविर में नि:शुल्क चश्मे व दवाई का वितरण किया जेवेगा । जिन मरिजो को मोतियाबिंद पाया जाता है उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया जेवेगा ।
गौरतलब है कि महावीर इंटरनेशनल एक सामाजिक सेवा संगठन, गैर-धार्मिक और गैर-लाभकारी पंजीकृत सोसायटी है , जिसकी स्थापना जुलाई 1975 में लव ऑल सर्व ऑल और ‘जियो और जीने दो’ के आदर्श वाक्य के साथ की गई थी। यह सोसाइटी समाज के वंचित तबके के कल्याण के लिए काम कर रही है । देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसके 400 से अधिक केंद्र हैं।  संस्था के सदस्यों ने सिवनी के लोगों से अपील किया है की वे शिविर का लाभ  उठाये । साथ में अपने आधार कार्ड की कॉपी अवश्य लावे।
जाँच हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए संतोष जैन 94246 53490,  संजय मालू 9425174529, शुभम् नाहटा - 89621 40000, पराग भूरा -89288 89839 के मोबाईल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।